जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगा है इमरान खान को पाकिस्तान की एक अदालत ने अलकादिर ट्रस्ट के मामले में 14 साल की सजा सुनाई है. इस मामले में इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल की जेल हुई है इमरान और उनकी पत्नी को यह सजा अल-कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में दी गई है. इस मामले में इमरान सत्ता का गलत इस्तेमाल करने के भी दोषी हैं.