‘पाकिस्तान मारेगा इजरायल पर परमाणु बम…’, ईरानी दावे को PAK ने नकारा

ईरान के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने दावा किया कि अगर इजरायल ने ईरान पर परमाणु बम का इस्तेमाल किया, तो पाकिस्तान भी इजरायल पर परमाणु हमला करेगा. यह बयान ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया, जहां दोनों देश एक-दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहे हैं. हालांकि, पाकिस्तान ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उसने ऐसी कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई. ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) के वरिष्ठ कमांडर और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य जनरल मोहसिन रजाई ने ईरानी सरकारी टेलीविजन पर कहा कि पाकिस्तान ने हमें बताया है कि अगर इजरायल ईरान पर परमाणु बम का इस्तेमाल करता है, तो पाकिस्तान भी इजरायल पर परमाणु बम से हमला करेगा. यह बयान उस समय आया जब इजरायल ने 13 जून, 2025 को “ऑपरेशन राइजिंग लायन” के तहत ईरान के परमाणु, सैन्य और तेल-गैस ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले किए. इन हमलों में ईरान के चार वरिष्ठ सैन्य कमांडर, छह परमाणु वैज्ञानिक और 78 नागरिक मारे गए.
ईरान ने जवाब में इजरायल पर 100 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन दागे, जिससे तनाव और बढ़ गया. ईरान का यह दावा मध्य पूर्व में चल रहे युद्ध को और जटिल बनाता है, क्योंकि वह पाकिस्तान जैसे परमाणु हथियारों से लैस देश को इस संघर्ष में शामिल करने की कोशिश कर रहा है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ईरान के दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद ने इजरायल के खिलाफ परमाणु हमले की कोई बात नहीं की. पाकिस्तान ने स्पष्ट किया कि उसका ऐसा कोई इरादा नहीं है. पाकिस्तान ने ईरान के प्रति समर्थन जरूर जताया है. इजरायल की कार्रवाइयों की निंदा की है
ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी संसद में कहा कि इजरायल ने ईरान, यमन और फिलिस्तीन पर हमले किए हैं. अगर मुस्लिम देश अब एकजुट नहीं हुए, तो हर देश को ऐसा ही हश्र भुगतना पड़ेगा. उन्होंने संगठन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) से बैठक बुलाने और इजरायल के साथ राजनयिक संबंध रखने वाले मुस्लिम देशों से संबंध तोड़ने की अपील की. आसिफ ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में हम हर तरह से ईरान के साथ खड़े हैं. ईरानी हमारे भाई हैं. उनका दुख हमारा दुख है पाकिस्तान ने इजरायल के हमलों को “अनुचित” और “संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन” बताया. उसने कहा कि ईरान को आत्मरक्षा का अधिकार है. लेकिन परमाणु हमले की बात को पाकिस्तान ने साफ तौर पर नकार दिया.