पाकिस्तानी नेता सईद मुस्तफा कमाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वो मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM-P) पार्टी से हैं. उन्होंने बुधवार को संसद में कराची के लोगों को आने वाली दिक्कतों के बारे में बताया. अपने भाषण के दौरान वो भारत की तारीफ भी करने लगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बच्चे गटर में गिरकर मर रहे हैं और भारत चांद पर जा रहा है. उन्होंने कराची में गटर पर ढक्कन न होने पर चिंता जाहिर की. जिसमें गिरकर अक्सर बच्चे मर जाते हैं. कमाल ने कहा, ‘हालात ये हैं कि दुनिया चांद पर जा रही है और हमारे बच्चे खुले में गटर में गिरकर मर रहे हैं. एक ही स्क्रीन पर एक खबर है कि इंडिया चांद पर चला गया. और उसके 2 सेकंड के बाद खबर है कि कराची में किसी गटर का ढक्कन न होने की वजह से बच्चा गटर में गिरकर मर गया. ये 15 सालों से हर तीसरे दिन की खबर है.’ एमक्यूएम-पी पार्टी के सदस्य ने शहर में ताजे पानी की कमी के बारे में भी बात की, जहां लगभग 1.49 करोड़ लोग रहते हैं.
कमाल ने कहा, ‘कराची पाकिस्तान के राजस्व का इंजन है. पाकिस्तान में अपनी स्थापना के समय से ही जो दो बंदरगाह कार्यरत हैं, वे दोनों यहीं हैं. ये पूरे देश का प्रवेश द्वार है. 15 साल तक कराची को ज्यादा ताजा पानी नहीं मिला. जो पानी आया, वो भी टैंकर माफियाओं ने जमा कर लिया.’ एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कमाल ने आगे बताया कि सिंध प्रांत, जिसकी राजधानी कराची है, में कम से कम 70 लाख बच्चे स्कूल नहीं जा रहे और राष्ट्रीय स्तर पर ये संख्या 2.6 करोड़ है
कहा, ‘हमारे पास कुल 48,000 स्कूल हैं, लेकिन एक नई रिपोर्ट कहती है कि इनमें से 11,000 ‘घोस्ट स्कूल’ हैं. सिंध में 70 लाख और देश में 2.62 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. इससे हमारे नेताओं को नींद नहीं आनी चाहिए.’ सैयद मुस्तफा कमाल के भाषण से पहले वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनेता मौलाना फजलुर रहमान ने भारत और पाकिस्तान के बीच की आर्थिक असमानताओं की ओर इशारा किया था.
भारत चांद पर चला गया है और हमारे पाकिस्तान में गटर में गिरकर बच्चे मर रहे हैं।
: पाकिस्तानी सांसद सैय्यद मुस्तफा कमाल pic.twitter.com/9gJqCK1Ofr
— Panchjanya (@epanchjanya) May 16, 2024