पाकिस्तान में लाइव शो के दौरान नेताओं में मारपीट, करप्शन पर थी बहस…

अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी PTI के नेता और उनके वकील शेख मरवत और नवाज शरीफ की पार्टी PML-N के सांसद अफनान उल्ला के बीच न्यूज चैनल पर लाइव शो के दौरान हाथापाई हो गई। दोनों ही यहां डिबेट में शिरकत कर रहे थे।

लाइव शो में यह मारपीट की यह घटना 27 सितंबर की है। डिबेट के दौरान करप्शन के मुद्दे पर दोनों में बहस हो गई। शेख मरबत अचानक सीट से उठे और बाजू में बैठे अफनान पर टूट पड़े। इस दौरान शो के होस्ट जावेद चौधरी सिर्फ दोनों से मारपीट न करने की गुजारिश करते रहे।

हालात, इस कदर बिगड़ गए कि स्टूडियो में लगा स्टिल कैमरा इसे रिकॉर्ड भी नहीं कर पाया, क्योंकि दोनों नेता लड़ते-लड़ते स्टूडियो के कोने तक पहुंच गए थे और वहां तक कैमरे की पहुंच नहीं थी।

दो साल पहले इसी शो पर खान की पूर्व एडवाइजर ने सांसद को थप्पड़ मारा था
जून 2021 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व स्पेशल असिस्टेंट फिरदौस आशिक अवान ने सांसद सांसद कादिर खान मंडूखेल की गिरेबां पकड़कर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। कादिर ने पिछले दिनों हुए ट्रेन एक्सीडेंट में 67 लोगों के मारे जाने और देश में बिजली की भारी किल्लत का जिक्र किया तो फिरदौस भड़क उठी थीं। अप्रैल 2021 में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी इसी शो में आपा खो बैठे थे। उनसे कश्मीर मुद्दे पर सवाल किया गया था जिसके बाद वो बुरी तरह से भड़क उठे थे।