पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया और 214 पाकिस्तानी नागरिक को बंधक बना लिया है बंधकों में सेना के जवान, अर्धसैनिक बल, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल हैं. बीएलए ने दावा किया है कि पाकिस्तान के 30 से ज्यादा सैनिकों को मारा जा चुका है. अब बीएलए ने पाकिस्तान की जेल में बंद बलूच कैदियों की रिहाई के लिए शहबाज शरीफ सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. हालांकि, इस घटनाक्रम पर अभी तक पाकिस्तानी सेना-पुलिस ने आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है बलोच लिबरेशन आर्मी की मांग है कि पाकिस्तान की जेलों में बंद उनके राजनीतिक बंदियों और कार्यकर्ताओं को 48 घंटे के भीतर रिहा किया जाए. अगर तय समयसीमा के भीतर ऐसा नहीं किया जाता तो ट्रेन को पूरी तरह से उड़ा देंगे. अबतक सुरक्षा बलों ने 155 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया है. सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि अब तक 27 विद्रोहियों को मार गिराया गया है. सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि जाफर एक्सप्रेस पर हमला करने वाले अलगाववादी अफगानिस्तान में अपने मददगारों के संपर्क में हैं. सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि आत्मघाती हमलावरों ने बंधक बनाए गए कुछ यात्रियों को अपने पास ही रखा है. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उन्होंने BLA के कबजे से 155 बंधकों को छुड़ा लिया है. लेकिन तकरीबन 100 बंधक अभी भी आतंकियों की गिरफ्त में है. वहीं, मुठभेड़ में बीएलए के 16 विद्रोही भी मारे गए हैं
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को कल मंगलवार को BLA के विद्रोहियों ने हाईजैक कर लिया था. इन विद्रोहियों के चंगुल से बंधकों को छुड़ाने के लिए सेना ने ऑपरेशन शुरू किया है. इस पूरे मामले पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि दुर्गम इलाका होने के बावजूद हमारे सैनिक बड़ी बहादुरी से बंधकों को छुड़ाने में लगे हैं.