आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का खराब प्रदर्शन जारी है. पाकिस्तान को पहले संयुक्त अमेरिका ने सुपर ओवर में परास्त किया था. अब उसे रविवार (9 जून) भारत के खिलाफ मुकाबले में भी छह रनों से हार झेलनी पड़ी. भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी टीम मुश्किल में आ गई है. पाकिस्तान पर अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है पाकिस्तान टीम ग्रुप-ए में चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान के 2 मैचों के बाद 0 अंक हैं और उसका नेट-रनरेट भी माइनस (-0.150) में है. इस समय उसके सुपर-8 में जाने की संभावना काफी कम दिख रही है. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को अब कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ अपने बचे हुए दो मैच खेलने हैं. यदि पाकिस्तान ये दोनों मैच जीत भी जाता है, तो भी सुपर-8 में उसका जाना तय नहीं होगा. अब पाकिस्तान को उम्मीद करनी होगी कि यूएसए कोई और मैच न जीते. इसके अलावा कनाडा को अपने दोनों मैच हारने होंगे और आयरलैंड को एक से ज्यादा मैच नहीं जीतने होंगे. यदि पाकिस्तान अपने दोनों मैच जीत जाती है, जबकि यूएसए अपने बाकी के दोनों मैच हार जाती है. तो ऐसी स्थिति में यूएसए और पाकिस्तान दोनों के 4-4 अंक होंगे और सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालिफिकेशन नेट रन-रेट (NRR) पर निर्भर करेगा. अगर यूएसए को भारत से हार मिलती है और वह आयरलैंड को पटक देता है तो फिर पाकिस्तान का सुपर 8 से बाहर जाना तय है. इस तरह अमेरिका ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 तक पहुंच जाएगा. अगर पाकिस्तान अपने दो मैचों में से सिर्फ एक भी जीतता है तो वह पूरी तरह से बाहर हो जाएगा. वहीं, भारत एक मैच जीतकर आसानी से सुपर-8 में एंट्री कर सकता है.
फिलहाल पाकिस्तान का NRR अमेरिका (+0.626) और भारत (+1.455) दोनों से खराब ही है. ऐसे में वह अपने सभी मैच जीतने की कोशिश करेगा,