पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर की चेतावनी – ‘बांग्लादेश जैसी अराजकता के बारे में कोई सोचना भी मत,’

अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश के हालात किसी से छिपे हुए नहीं है. छात्रों के प्रदर्शन से शुरू हुई विरोध की चिंगारी ने शेख हसीना सरकार का तख्तापलट कर दिया. पाकिस्तान में बांग्लादेश जैसे हालात होने की आशंकाओं पर सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कड़ी चेतावनी दी है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख मुनीर ने PAK में बांग्लादेश जैसी स्थितियां पैदा करने की कोशिश करने वालों को चेताते हुए कहा है कि हमारी सेना इस तरह की किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने देगी क्योंकि वह मुल्क की सुरक्षा और राष्ट्रीय अखंडता की रक्षा के लिए हमेशा तैयार है सेना की मीडिया इकाई ने जनरल मुनीर के हवाले से बताया कि अगर किसी ने पाकिस्तान में इस तरह की अराजकता पैदा करने की कोशिश की तो अल्लाह की कसम हम उसे कामयाब नहीं होने देंगे. इस दुनिया में कोई भी ताकत पाकिस्तान को नुकसान नहीं पहुंचा सकती क्योंकि यह देश कयामत तक रहेगा. मुनीर ने मौलवियों के एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुनीर ने कहा कि देश कितना अहम है यदि आपको ये जानना है तो इराक, सीरिया और लीबिया को देखिए. पाकिस्तान की मौजूदगी हमेशा बनी रहेगी क्योंकि इसे आखिरी वक्त तक के लिए बनाया गया है उन्होंने देश में शांति एवं अस्थिरता को बचाए रखने के लिए सेना के समर्पण की तारीफ की. साथ ही देश में अराजकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराया.

पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल मुनीर ने कहा कि कश्मीर विवाद भारत और पाकिस्तान के बीच अनसुलझा एजेंडा है. इसे सुलझाया जाना जरूरी है लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिल पाई है. वहीं, उन्होंने अफगानिस्तान के शरणार्थियों को लेकर कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से अफगान शरणार्थियों का समर्थन कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान के पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंधों को बनाए रखने पर भी जोर दिया.

उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल उन पोस्ट के बाद आया है, जिसमें पाकिस्तान के मौजूदा हालात की तुलना बांग्लादेश से की जा रही है. सेना प्रमुख ने देश में अराजक घटनाओं के लिए सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया पर सेना की आलोचना ज्यादा होने लगी है. इससे देश का राजनीतिक और सामाजिक बिगड़ रहा है. ऐसी कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ गिरफ्तारियां और कानूनी कार्रवाई हो रही हैं