पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में एकदम खराब रहा था. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई और पांचवें स्थान पर रही. टीम ने 9 में से सिर्फ 4 ही मैच जीते और अफगानिस्तान जैसी टीम से भी उसे हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से ही पाकिस्तान में टीम की जमकर आलोचना हो रही है. बाबर की कप्तानी और बाकी खिलाड़ियों पर खूब लताड़ा जा रहा है. ऐसा ही कुछ करने के चक्कर में एक पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बदजुबानी की सारी हदें ही पार कर दीं.
भारत में हुए वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम को खिताब का दावेदार तो नहीं माना जा रहा था लेकिन कई एक्सपर्ट्स का मानना था कि ये टीम सेमीफाइनल तक तो पहुंच ही जाएगी. मगर ऐसा भी नहीं हो सका. न सिर्फ ये टीम लगातार 4 मैच हारी, बल्कि वर्ल्ड कप के इतिहास में 5 मैच हारने वाली पहली पाकिस्तानी टीम भी बन गई. जाहिर तौर पर ऐसे प्रदर्शन में पूरे पाकिस्तान में गुस्सा भरा पड़ा है और खिलाड़ियों को हर तरह से फटकारा जा रहा है.
https://twitter.com/SharyOfficial/status/1724065501712707996?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1724065501712707996%7Ctwgr%5Ec604b3a5e6b662ac211dca97f7fd374a8fdcf054%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Fabdul-razzaq-cheap-comment-aishwarya-rai-comparing-pakistan-team-poor-world-cup-2225201.html
ऐश्वर्या का नाम लेकर बोली घटिया बात
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और 2011 में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने वाली आखिरी पाकिस्तानी टीम के सदस्य अब्दुल रज्जाक भी इस मामले में पीछे नहीं रहे हैं. वो भी लगातार टीम के प्रदर्शन पर खिलाड़ियों को क्रिटिसाइज करने से नहीं चूक रहे. सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि उनके निशाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी रहा है. सोमवार 13 नवंबर को एक कार्यक्रम के दौरान भी जब रज्जाक टीम और बोर्ड पर जुबानी हमले कर रहे थे, तब वो अपनी हद ही भूल गए और बॉलीवुड की स्टार ऐश्वर्या राय को लेकर घटिया बात बोल दी.
रज्जाक ने अपना उदाहरण देकर कहा कि पूर्व कप्तान यूनिस खान की नीयत अच्छी थी और इसलिए वो अपने कप्तान और पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन कर पाए. फिर रज्जाक ने मौजूदा पाकिस्तानी बोर्ड और टीम की नीयत पर सवाल उठाए और कहा कि उनकी नीयत ही नहीं है कि खिलाड़ियों का विकास करें. रज्जाक अपनी जुबान पर लगाम लगाने में नाकाम रहे और बोल पड़े कि अगर किसी की नीयत ऐसी है कि ऐश्वर्या राय से शादी करें और फिर बच्चे भी सुंदर हो जाएं तो ऐसा नहीं हो सकता.
हंसते रहे अफरीदी-अजमल
हैरानी की बात ये है कि इस तरह का घटिया बयान सुनने के बाद इवेंट में मौजूद पत्रकार और अन्य लोग ठहाके लगाने लगे. सिर्फ वो ही नहीं, बल्कि रज्जाक के बगल में बैठे शाहिद अफरीदी, उमर गुल और सईद अजमल जैसे पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भी हंसने लगे और तालियां बजाने लगे. हालांकि सोशल मीडिया पर रज्जाक को उनके ऐसे बयान के लिए लताड़ भी पड़ी.