पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारत में अशांति फैलाने के लिए बार-बार आतंकियों को भेजता रहता है, लेकिन सुरक्षाबलों ने एक बार फिर पाकिस्तान की चाल को नाकाम कर दिया है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पंजाब में बार्डर पास आए ड्रोन को मार गिराया है तो वहीं जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों पर गोलीबारी की. भारतीय सीमा में दो से तीन आतंकी दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे l
पाकिस्तान की ओर से पंजाब बार्डर के रास्ते एक ड्रोन भेजा गया था. इसे लेकर BSF पंजाब फ्रंटियर ने कहना है कि बीएसएफ के जवानों ने पहले तरनतारन जिले के लखना गांव में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तानी ड्रोन (डीजेआई मैट्रिस 300 RTK) को रोकाने की कोशिश की और उसे मार गिराया. ये कोई पहली बार पाक ड्रोन हमारे देश में नहीं आया है, बल्कि इससे पहले कई बार बीएसएफ ने ऐसे ड्रोन को मारा है l
रात में सीमा पर दाखिल हुआ पाकिस्तानी ड्रोन
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने शुक्रवार देर रात देखा कि पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन के भारतीय सीमा में प्रवेश करते ही उसपर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों करीब 12 राउंड फायरिंग कर ड्रोन को मार गिराया l