पाकिस्तानी युवती गिरफ्तार हैदराबाद के लड़के से हुआ प्यार, फर्जी आधार कार्ड से करना चाहती थी एंट्री

राष्ट्रीय

बिहार के नेपाल से लगा सीमावर्ती जिला सीतामढ़ी एक बार फिर सुर्खियों में है. मामला बॉर्डर से पाकिस्तानी लड़की का संदिग्ध तौर पर भारत में घुसने का है. बॉर्डर पर तैनात एसएसबी ने उससे पूछताछ की और उसका आधार कार्ड को चेक किया तो वह नकली निकला. लड़की ने एसएसबी को बताया कि वह पाकिस्तनी है और अपने प्रेमी के साथ भारत में घुसने का प्रयास कर रही थी.

जांच में यह भी सामने आया है कि युवती का प्रेम प्रसंग हैदराबाद में रहने वाले शख्स के साथ चल रहा था. जो उसे लेने के लिए बॉर्डर पर आया था. युवक का नाम सैयद महमूद है. इस मामले में नेपाली युवक जीवन कुमार साह उनकी बॉर्डर पार करने में मदद कर रहा था. फिलहाल उनसे और पूछताछ की जा रही है.

युवती ने पुलिस को बताया कि वो पाकिस्तान के फैसलाबाद जिले की रहने वाली है और अपने प्रेमी के साथ रहने यहां आई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसबी ने युवती को सीतामढ़ी पुलिस के सुपुर्द कर दिया. सुरसंड थाने में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. साथ ही नेपाली नागरिक जीवन कुमार और हैदराबाद के रहने वाले सैयद महमूद को गिरफ्तार किया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.

पाकिस्तानी युवती काे पकड़े जाने के बाद खुफिया विभाग के कान खड़े हो गए हैं. जांच एजेंसी इस बात की पड़ताल करने में जुटी हैं कि पाकिस्तानी लड़की को हैदराबाद के युवक से प्रेम हुआ या फिर इस पूरे मामले के तार किसी बड़ी साजिश से जुड़े हैं. 24 साल की खदीजा नूर ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसलिए उसने इस तरीके से भारत आने का फैसला किया और पकड़ी गई.

बता दें, इससे पहले भारत-नेपाल सीमा के भिट्ठामोड़-जलेश्वर चेकपोस्ट के पास से 11 जून को दो चीनी नागरिकों को एसएसबी ने पकड़ा था. चीन के बुहान शहर निवासी 30 वर्षीय लु लैंग और 34 वर्षीय युवान हेलंग के रूप में उनकी पहचान हुई. उनके तार दिल्ली, नोएडा, असम, नगालैंड, महाराष्ट्र से जुड़े थे. उनकी निशानदेही पर नोएडा से चीनी जासूसों के अड्डे पर छापेमारी हुई थी जहां से सु-फाई, उसकी गर्लफ्रेंड व गुजरात का एक शख्स समेत कई अन्य लोग गिरफ्तार किए गए थे. सभी अभी न्यायिक हिरासत में हैं.