चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपने मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगा। यानी टीम के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। ICC की मीटिंग में हुए एग्रीमेंट के हिसाब से 2024 से 2027 तक भारत में होने वाले सभी टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम भी अपने मैच न्यूट्रल जगह पर खेलेगा। इस समझौते से भारत में होने वाले 2025 विमेंस वनडे वर्ल्ड कप, भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम अपने सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। इससे पहले जब ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में कराने की बात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बताई गई थी। तब PCB ने ICC के सामने कुछ शर्तें रखी थी। जिसमें पाकिस्तान ने कहा था की उनके भारत में होने वाले सभी टूर्नामेंट मैच वह भारत की जगह किसी अन्य स्थान पर खेलना पसंद करेगा। जिसे अब ICC ने मान लिया है। ICC के नए चेयरमैन जय शाह की मौजूदगी में 5 दिसंबर को सभी बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग हुई थी। शाह इसी महीने दुबई स्थित हेडक्वार्टर भी पहुंचे थे। मीटिंग में सभी 15 बोर्ड मेंबर्स हाइब्रिड मॉडल के लिए मान गए। पाकिस्तान ने भी मीटिंग में फैसले का विरोध नहीं किया। PCB ने भविष्य में भारत के साथ किसी न्यूट्रल वेन्यू पर ट्राई सीरीज कराने की मांग की, लेकिन BCCI और ICC दोनों ने इस पर हामी नहीं भरी। भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 से कोई सीरीज नहीं हुई है, दोनों टीमें ICC और ACC टूर्नामेंट में ही भिड़ी हैं।
