स्पेन में 14 पाकिस्तानी गिरफ्तार, इंटरनेट से फैलाते थे आतंक…

अंतरराष्ट्रीय

स्पेन में पुलिस ने पाकिस्तानी मूल के 14 लोगों को गिरफ्तार किया। इसे संदिग्ध जिहादी नेटवर्क बताया जा रहा है। 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले के बाद स्पेन में आतंकवाद विरोधी गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसी दौरान ये गिरफ्तारियां हुईं।

ऐसा माना जाता है कि इन लोगों ने एक नेटवर्क बनाया जिसमें ये ऑनलाइन जिहादी मैसेज और कट्टरता फैलाते थे। पिछले महीने 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

पत्रकार डेविड एथरटन ने ट्वीट करते हुए कहा कि ये 14 लोग पाकिस्तान के एक इस्लामी चरमपंथी राजनीतिक दल तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) से जुड़े हुए हैं।

TLP पाकिस्तान में 2015 में स्थापित एक धार्मिक-राजनीतिक संगठन है, जो अपने आप को पैगंबर मोहम्मद की शान का रखवाला बताता है।