PAK की बवाली ब्यूटी क्वीन: जिन्ना हाउस पर हमले की मास्टरमाइंड अरेस्ट

अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान की चर्चित फैशन डिजाइनर खदीजा शाह इन दिनों चर्चा में हैं. पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की पुलिस ने खदीजा शाह को गिरफ्तार किया है. उन्हें 9 मई की हिंसा के दौरान लाहौर में कॉर्प्स कमांडर हाउस (जिन्ना हाउस) पर हमले का मुख्य आरोपी माना जा रहा है.

जियो न्यूज के मुताबिक, खदीजा शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले खदीजा ने कहा था कि वे खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करेंगी. लेकिन शाह ने ऐसा नहीं किया. खदीजा के पति और परिवार के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया था.

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 9 मई को अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद पीटीआई समर्थकों ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किए थे. इस दौरान पूरे देश में जमकर हिंसा हुई थी. कुछ लोगों ने लाहौर में जिन्ना हाउस और अन्य सैन्य दफ्तरों को भी निशाना बनाया था. पाकिस्तान आर्मी ने खदीजा शाह को जिन्ना हाउस पर हमले का मास्टर माइंड बताया था.

इस हिंसा के बाद पंजाब प्रांत के अंतरिम मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा था कि 9 मई को सैन्य प्रतिष्ठानों पर हुए हमलों में शामिल महिलाओं को हर कीमत पर गिरफ्तार किया जाएगा. इसके कुछ दिन बाद खदीजा शाह का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

इस वीडियो में शाह ने बताया था कि पिछले कुछ दिनों में उनके परिवार को कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने बताया था कि वे पीटीआई समर्थक हैं और लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थी, लेकिन लोगों को हिंसा के लिए उकसाने समेत कोई भी गलत गतिविधि में वे शामिल नहीं थीं.

खदीजा शाह एक डिजाइनर हैं. वे इमरान की पार्टी पीटीआई की समर्थक हैं. इतना ही नहीं वे पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख ख्वाजा आसिफ जंजुआ की पोती हैं. खदीजा सलमान शाह की बेटी हैं. वे पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की वित्त टीम के सदस्य थे और उन्होंने उस्मान बुजदार सरकार के दौरान पंजाब सरकार में सलाहकार के रूप में भी काम किया था.

खदीजा शाह ने रविवार को ऑडियो जारी कर अपनी गलती स्वीकारी थी और कहा था कि वे पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने जा रही हैं. शाह ने स्वीकार किया था कि उन्होंने गुस्से और भावनाओं में सैन्य नेतृत्व के खिलाफ गलत ट्वीट किए थे, लेकिन अब इन ट्वीट को हटा दिया गया है. उन्होंने कहा था कि मेरे लिए पिछले 5 दिन काफी कठिन रहे हैं. उन्होंने दावा किया था कि प्रशासन आधी रात को उनके घर पर घुसा था और उनके पिता और पति का अपहरण कर लिया गया. उन्होंने हमारे बच्चों के सामने मेरे पति के साथ मारपीट की. मेरे घरेलू नौकरों को भी प्रताड़ित किया गया.

खदीजा ने दावा किया था कि उन्होंने संविधान के किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया. हालांकि, पिछले साल उन्होंने पीटीआई के कई विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया. उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि उनके पास दोहरी नागरिकता है और वे दूतावास से मदद लेने की कोशिश कर रही हैं.