सलमान की फिल्म पर लड़कियों के लिए रूल्स बताने के बाद पलटीं पलक तिवारी

मनोरंजन

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म का प्रमोशन इसके स्टार्स जोरदार तरीके से कर रहे हैं. पलक अपने डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं और लगातार इंटरव्यूज में इसे लेकर बात कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि सलमान खान ने अपनी फिल्मों के सेट्स पर लड़कियों के लिए खास रूल बनाया है.

पलक तिवारी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान खान की फिल्मों के सेट्स पर लड़कियों को डीप नेकलाइन वाली ड्रेस पहनने की इजाजत नहीं है. सलमान इसके विरुद्ध हैं. हालांकि अब अपनी बात से पलक तिवारी पलट गई हैं. उन्होंने नए इंटरव्यू में कहा है कि उनकी बात को गलत समझा गया है.

वो कहती हैं, ‘इस बात को सही में गलत समझा गया है. मैं कहना चाहती थी कि मैंने, अपने सीनियर्स के सामने कैसे ड्रेस करना है इसे लेकर अपने लिए कुछ रूल बनाए हुए है. इन लोगों को देखते हुए मैं बड़ी हुई हूं, ये मेरे आइडल हैं. सलमान खान भी उन्हीं में से एक हैं.’

पलक तिवारी ने कही थी ये बात

पलक तिवारी ने इससे पहले इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं सलमान खान की फिल्म अंतिम में असिस्टेंट डायरेक्टर थी. मुझे नहीं लगता कई लोगों को ये बात मालूम है, लेकिन सलमान सर का एक रूल है कि लड़कियों की मेरे सेट पर डीप नेकलाइन नहीं होनी चाहिए. सभी लड़कियां कवर्ड होनी चाहिए. अच्छी प्रॉपर लड़कियों की तरह. इसलिए जब मेरी मां ने मुझे शर्ट-जॉगर पहने, पूरी तरह से कवर्ड होकर सेट पर जाते देखा तो उन्होंने मुझे पूछा कि मैं कहां जा रही हूं? तुम इतने अच्छे से कैसे तैयार हो गई? तब मैंने कहा था कि मैं सलमान सर के सेट पर जा रही हूं. मां ने जवाब दिया था, ‘वाह गुड गर्ल’.

क्यों सलमान ने बनाया ये रूल?

इसके आगे पलक से पूछा गया था कि लड़कियों के लिए ये रूल आखिर क्यों बना है. इसपर उन्होंने जवाब दिया था, ‘वो ट्रेडिशनलिस्ट हैं. वो कहते हैं जो पहनना है पहनो. लेकिन उन्हें हमेशा ये लगता है कि उनके साथ काम करने वाली लड़कियां सुरक्षित रहनी चाहिए. अगर आसपास आदमी होते हैं जिन्हें वे पर्सनली नहीं जानते, या फिर वो जगह उनके पर्सनल स्पेस में नहीं है और वहां वे वहां किसी पर भरोसा नहीं करते…ऐसे में उनकी कोशिश रहती है कि महिलाएं हमेशा सेफ रहें.’

पल कर रहीं डेब्यू

पलक तिवारी फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ में अहम रोल निभाती नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, जस्सी गिल और राघव जुयाल जैसे यंग स्टार्स हैं. फिल्म के हीरो सलमान खान हैं और उनकी लीडिंग लेडी के रोल में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं. साउथ स्टार वेंकटेश और एक्ट्रेस भूमिका चावला भी फिल्म का बड़ा हिस्सा हैं. विलेन के रोल में साउथ एक्टर जगपति बाबू होंगे. ईद के मौके पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी.