फिलिस्तीन के इस्लामिक स्कॉलर का एक भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इस्लामिक स्कॉलर तलवार के दम पर पूरी दुनिया में इस्लाम का राज करने और यहूदियों को खत्म करने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में भड़काने वाली बात कर रहे इस्लामिक स्कॉलर का नाम डॉक्टर मोहम्मद अफीफ शाहिद बताया जा रहा है.
डॉक्टर शाहिद ने यह बयान फिलिस्तीन के तुल्कर्म शहर के पास एक बिलाल बिन रबाह मस्जिद में दिया है. यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी डॉक्टर शाहिद के कई भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जो इसी मस्जिद में तकरीर के समय बनाई गई है.
क्या बोले डॉक्टर मोहम्मद अफीफ शाहिद
मस्जिद में डॉक्टर शाहिद वहां बैठे लोगों को संबोधित करते हुए एक मुस्लिम आर्मी बनाने की बात की. डॉक्टर शाहिद ने पाक कुरान की कई आयतें पढ़ीं और कहा कि इस्लाम फैलाने के लिए गैर मुसलमानों को मारने की बात कही गई है.
जो हथियार उठाएंगे, वही फिलिस्तीन को आजाद करा पाएंगे
डॉक्टर शाहिद वीडियो में कहते हैं कि दुनिया में मुसलमानों ने पर्शियन और बैजेंटाइन साम्राज्यों पर राज के लिए हमला किया था और इस्लाम फैलाया था. डॉक्टर शाहिद ने कहा कि फिलिस्तीन को वो ही लोग आजादी दिला पाएंगे, जो हथियार उठाएंगे और इजरायल में सभी यहूदियों को मार देंगे. डॉक्टर शाहिद ने आगे कहा कि मुसलमानों का एक ऐसा खलीफा जल्द ही उभरेगा जिसका पूरी दुनिया पर राज होगा.
डॉक्टर शाहिद ने कहा कि हमारा लक्ष्य पूरी दुनिया में अल्लाह के धर्म को फैलाना है. हम एक हिंसक आर्मी बनाएंगे और उन सभी से लड़ेंगे जो अल्लाह को और आखिरत को नहीं मानते हैं. और उन सभी से भी लड़ेंगे जो अल्लाह और उनके आखिरी पैगंबर की मनाही का पालन नहीं करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम तब तक इस लड़ाई को लड़ेंगे जब यह संघर्ष खत्म नहीं हो जाएगा.
बहूदेववाद करने वालों को जहां देखें, मार दें
डॉक्टर शाहिद ने आगे कहा कि जहां भी बहुदेववादियों (बहुदेववाद में एक नहीं बल्कि कई देवी-देवताओं की पूजा होती है) को जहां देखें, वहां मार दें.
डॉक्टर मोहम्मद अफीफ शाहिद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. डॉक्टर शाहिद पेशे से एक डेंटिस्ट हैं और इससे पहले भी कई उनके वीडियो इस तरह के बयानों को लेकर वायरल हो चुके हैं. कुछ समय पहले भी उनके एक वीडियो पर विवाद हुआ था जिसमें उन्होंने भड़काऊ बातें की थी.
फिलिस्तीन के हर इंच पर हमारा कब्जा होगा
डॉक्टर मोहम्मद अफीफ शाहिद ने वीडियो में कहा था कि हमें करीब 8 दशक पहले फिलिस्तीन से निकाल दिया गया था. अब आगे फिलिस्तीन के एक-एक इंच पर हमारा कब्जा होगा. डॉक्टर शाहिद ने भविष्य में जंग करने के लहजे में कहा कि सिर्फ फिलिस्तीन पर कब्जा ही काफी नहीं है. हमें फिलिस्तीन को एक केंद्र बनाना होगा, जहां से पूरी दुनिया को जीतने के लिए जंग की शुरुआत की जाए.