छत्तीसगढ़ में आज से आचार संहिता लागू हो गई है। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव 11 फरवरी को होंगे। वहीं 15 फरवरी को नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के नतीजे आ जाएंगे। इस बार नगरीय निकाय के चुनाव EVM से ही होंगे। नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होंगे। वहीं पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराये जाएंगे। 22 से 28 जनवरी तक नामांकन शुरू हो जायेगा। 24 फरवरी तक निकाय चुनाव संपन्न हो जायेंगे। इसके लिये छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू हो चुकी है। दो दिन बाद से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद, 114 नगर पंचायतों में चुनाव होना है। इन निकायों में चुनाव प्रक्रिया 22 जनवरी को शुरू होगी। 28 जनवरी नामांकन भरने की अंतिम तिथि होगी। 31 जनवरी तक नाम वापसी होगी। 11 फरवरी को मतदान और 15 फरवरी को मतगणना होगी और उसी दिन रिजल्ट भी घोषित होंगे।
इसी प्रकार जिला पंचायतों के लिए मतदान तीन चरणों में मतदान होगा। यहां 17, 20 और 23 फरवरी को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा और मतदान के एक दिन बाद मतगणना की जाएगी। जिला पंचायतों में 23 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। नगरीय निकाय चुनाव 24 फरवरी से पहले पूरे कर लिए जाएंगे। जिला पंचायत सदस्यों के 433 पदों के लिये चुनाव होंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस राज्य चुनाव अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी दे रहे हैं. निकाय और त्रि -स्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया जाएगा. 10 नगर पालिक निगम, 49 नगर पालिका परिषद, 114 नगर पंचायतों में चुनाव होगा. नगरीय निकाय का निर्वाचन EVM से और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होगा. नगर पालिकाओं में कुल 44 लाख 74 हजार 269 मतदाता होंगे, जिसमें पुरुष मतदाता 22 लाख 525, महिला मतदाता 22 लाख 73 हजार 232 और अन्य मतदाताओं की संख्या 512 होगी. कुल 5970 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. उप निर्वाचन के लिए 22 मतदान केंद्र, 1531 संवेदनशील मतदान केंद्र और 132 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
पंचायत चुनाव:
नामांकन प्रक्रिया: 27 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक
मतदान: तीन चरणों में—17 फरवरी, 20 फरवरी, और 23 फरवरी 2025 को
मतगणना: प्रत्येक मतदान के अगले दिन—18 फरवरी, 21 फरवरी, और 24 फरवरी 2025 को।