दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आज एक बड़ा हादसा हो गया. स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास बन रहे लॉन हैंगर का एक हिस्सा टूटकर गिर गया. इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली पुलिस की टीम और दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. डीसीपी ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जो हिस्सा गिरा है वह काफी बड़ा है. मलबे को हटाया जा रहा है.
गनीमत रही की जब हादसा हुआ उस वक्त अधिकतर श्रमिक ब्रेकफास्ट करने गए थे. वरना यह हादसा बहुत बड़ा हो सकता था. कुछ लोग वहां से आ-जा रहे थे, वही लॉन हैंगर की चपेट में आ गए. मौके पर एंबुलेंस मौजूद हैं. फायर ब्रिगेड की टीम मलबे के बीच जांच कर रही है कि कहीं कोई इसके नीचे दबा न हो. हादसे के घायलों को सफदरजंग अस्पताल और दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
#BREAKINGNEWS: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पंडाल गिरा, हादसे में 8 लोग जख्मी#Delhi #JawaharlalNehru #Stadium #samaydigital pic.twitter.com/YzujWrTDeY
— Sahara Samay Live (@SaharaSamayNews) February 17, 2024