छत्तीसगढ़ : नवा रायपुर में शिवकथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने देश की पत्नियों को सलाह दी। उन्होंने कहा कि अपने पति के लिए सभी पत्नियां सीता बनकर रहें, बाकी दुनिया वालों के लिए दुर्गा, चंडी और काली बन जाएं। मां सीता भारत का गौरव हैं जातियां दुनिया वालों का फैलाया हुआ जाल कथा के दौरान प्रदीप मिश्रा ने जातियों में बंटे हुए समाज को भी जोड़ने की बात कही।
