राधा-रानी के सामने पं. प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर माफी मांगी, अचानक बरसाना पहुंचे

राष्ट्रीय

मथुराः राधा रानी पर दिए बयान के बाद विवादों में आए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार दोपहर बरसाना पहुंचे। राधा रानी मंदिर में नाक रगड़कर माफी मांगी। दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद मंदिर से बाहर निकले। हाथ जोड़कर ब्रज वासियों का अभिनंदन किया। मथुरा में संतों की महापंचायत में कथावाचक प्रदीप मिश्रा को अल्टीमेटम दिया गया था. कहा गया था कि वह बरसाने जाकर नाक रगड़कर माफी मांगे. इसी मामले में अब प्रदीप मिश्रा ने माफी मांग ली है. जानकारी के मुताबिक संतों का मंडल मथुरा एसएसपी से मिला था. अब पंडित प्रदीप मिश्रा ने बरसाने के श्रीजी मंदिर पहुंचकर माफी मांग ली है.