सेंट्रल मुंबई के कुर्ला में सूटकेस में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने रविवार को बताया कि उसे सूटकेस शांति नगर में सीएसटी रोड पर चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट के पास लावारिस सूटकेस की सूचना मिली थी. तमाम जांच के बाद जब पुलिस ने इसे खोलकर देखा तो इसमें महिला का शव था.
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ताकि महिला या आरोपी के बारे में कोई सुराग हाथ लग सके.
पुलिस ने महिला की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस के मुताबिक, किसी ने महिला की हत्या की, फिर उसके शव को सूटकेस में रखकर मेट्रो प्रोजेक्ट के पास फेंक गया. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस हत्या करने वालों की तलाश में जुट गई है.