कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक जर्जर मकान के अंदर से एक ही परिवार के 5 लोगों के कंकाल बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक परिवार के लोग गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. सभी को एक साथ आखिरी बार जुलाई 2019 के आसपास देखा गया था.
जानकारी मिलने पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उन्हें एक कमरे में चार कंकाल (दो बिस्तर पर और दो फर्श पर) मिले, जबकि एक अन्य कंकाल दूसरे कमरे में मिला. इस बीच फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम और सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर्स (एसओसीओ) को सबूत इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया और घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई.
मृतकों के रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि ये परिवार पूरी तरह से एकांत जीवन जी रहा था. उन्होंने नाते-रिश्तेदारों से भी बातचीत बंद कर दी थी. परिवार के सदस्य किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे थे.
करीब दो महीने पहले सुबह की सैर के दौरान स्थानीय लोगों ने देखा कि उनके घर का मुख्य लकड़ी का दरवाजा टूटा हुआ था. हालांकि, इसके बाद भी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी. घटनास्थल की आगे की जांच करने पर घर के अंदर कई बार तोड़फोड़ होने का संकेत मिला.
परिचितों, रिश्तेदारों के मुताबिक कंकाल एख अस्सी साल के कपल उनके बड़े बेटे, बेटी और उनके पोते का होने का संदेह है. हालांकि, मृतकों की पहचान की पुष्टि फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद की जाएगी. मामले में आगे की जांच जारी है
#BreakingNews | CR | कर्नाटक: चित्रदुर्ग में घर के अंदर मिले एक ही परिवार के 5 लोगों के कंकाल
Watch : https://t.co/r564o4G8iO#karnataka #Chitradurg #Crime #Bharat24Digital pic.twitter.com/WJVDAfofr7
— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) December 29, 2023