यूपी के गाजीपुर सड़क हादसे में जान गंवाने वालों में सांसद पप्पू यादव की भांजी भी शामिल हैं अपनी भांजी की मौत पर बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव फफक-फफक रो पड़े. मृतक भांजी का नाम डॉ. सोनी यादव है. सोनी अपनी बुआ और अन्य लोगों के साथ कार से महाकुंभ स्नान के लिए आई थीं. लेकिन लौटते वक्त उनकी कार वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर गिट्टी लदे एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में सोनी समेत 4 लोगों की मौत हो गई.अररिया जिले की डॉ. सोनी यादव अपनी बुआ, एक असिटेंट, एक परिचित एमआर और ड्राइवर के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर वापस बिहार जा रही थीं. इसी दौरान गाजीपुर के बिरनो थाना के पास उनकी कार हाइवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, कार में बैठे चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
Purnea News: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की भांजी और महिला डॉक्टर सोनी यादव समेत 4 लोगों की कुंभ से लौटते वक्त सड़क हादसे में मौत. UP के गाजीपुर में खड़े ट्रक से टकरा गई कार#PurneaNews #RoadAccident pic.twitter.com/JAnA3IxGGR
— Purnea Mirror News (@mirrorpurnea) February 21, 2025
पुलिस के मुताबिक, गाजीपुर के बिरनो थाने के वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर ये भीषण सड़क हादसा हुआ है. मृतकों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. मृतक बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना इलाके के रहने वाले थे, जो प्रयागराज से महाकुंभ में स्नान कर वापस जा रहे थे. हादसे में घायल एक शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉ. सोनी पूर्णिया में अपने पति के साथ नर्सिंग होम चलाती थीं.