बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में गिरफ्तार हुए शख्स ने कबूल कर लिया है कि पप्पू यादव के करीबी लोगों के कहने पर उसने ऐसा किया था कि ताकि उन्हें सुरक्षा मिल सके. इसके लिए उसे रुपये भी दिए गए थे और पार्टी में पद का लालच भी दिया गया था. इस खुलासे के बाद अब पप्पू यादव घिरते हुए नजर आ रहे हैं. अब वो दलील दे रहे हैं कि उन्हें पाकिस्तान, मलेशिया और नेपाल से 26 इंटरनेशनल कॉल आई थीं, इसको लेकर उन्होंने 150 ऑडियो क्लिप और 200 मैसेज पुलिस को सौंप दिए थे.
पप्पू यादव ने कहा, “मैं पुलिस से पूछना चाहता हूं कि मैंने उन्हें उन नंबरों की डिटेल दी थी, जिनसे मुझे जान से मारने की धमकी मिली थी. मुझे 26 इंटरनेशनल कॉल आई थीं, जोकि पाकिस्तान, मलेशिया और नेपाल से मिली थीं. इसको लेकर हमने 150 ऑडियो क्लिप और 200 मैसेज पुलिस को सौंप दिए थे. हम पुलिस से पूछना चाहते हैं कि बचे हुए 24 कॉल का क्या हुआ. पाकिस्तान और मलेशिया से आईं कॉल का क्या हुआ. जब पुलिस का दावा है कि उनके पास दो और वीडियो हैं, तो मैं चाहता हूं कि आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल जनता के सामने लाई जाए. दोनों वीडियो सार्वजनिक क्यों नहीं किए जा रहे? मास्टरमाइंड का नाम क्यों नहीं बताया जा रहा?”
च पप्पू यादव ने ट्वीट कर मांग की है कि धमकी देने के मामले की हाई कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच हो! उन्होंने कहा कि मुझे लगता है सत्ता में बैठे कुछ साजिशकर्ता पुलिस प्रशासन का इस्तेमाल कर मेरी हत्या का षड्यंत्र रच रहे हैं! अगर सरकार शीघ्र इस पर निर्णय नहीं लेती है तो हम हाई कोर्ट में इसके लिए याचिका दाखिल करेंगे!