राघव चड्ढा की दुल्हनिया बनने को तैयार परिणीति चोपड़ा, इस दिन बजेगी शहनाई…पढ़े

मनोरंजन

आखिरकार परिणीति चोपड़ा हमेशा-हमेशा के लिए राघव चड्ढा की होने के लिए तैयार हैं. आज से ठीक 11वें दिन दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. सात फेरे लेकर दोनों एक-दूजे के हो जाएंगे. परिवार वालों के साथ इस बात का जश्न तो फैन्स भी जोरो-शोरो से मना रहे हैं. दोनों 24 सितंबर को शादी रचाने वाले हैं और इस बात की पुष्टी भी हो चुकी है. दरअसल, परिणीति और राघव की शादी का इन्विटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वेडिंग कार्ड में हर छोटी से छोटी डिटेल दी हुई है. साथ ही समय बताया हुआ है कि किस टाइम कौन सा फंक्शन होने वाला है l

‘द लीला पैलेस’ में बजेगी शहनाई
तो सबसे पहले आपको लेकर चलते हैं उस डेस्टिनेशन पर जहां दोनों सात फेरे लेंगे. परिणीति और राघव ने अपनी शादी के लिए उदयपुर का द लीला पैलेस चुना है. इसके बाद जो शादी की रिसेप्शन पार्टी होगी, उसके लिए द ताज लेक लोकेशन चुनी गई है

24 सितंबर का दिन होगा खास
परिणीति और राघव, दोनों के लिए ही यह दिन खास होने वाला है. फंक्शन की शुरुआत दोपहर 1 बजे से होगी, जिसमें राघव की सबसे पहले सेहराबंदी होगी. यह Threads of Blessings थीम के साथ ताज लेक पैलेस में होगी. फिर 2 बजे बारात चढे़गी. इसकी थीम The Royal Procession रखी गई है. लीला पैलेस में परिणीति और राघव सात फेरे लेंगे, जिसकी थीम A Pearl White Indian Wedding रखी गई है. दोनों यहां जन्मों-जन्मों तक साथ निभाने की कस्में खाएंगे.

फिर दोपहर साढ़े 3 बजे जयमाला, फेरे होंगे दोपहर 4 बजे और विदाई होगी साढ़े 6 बजे. और आखिर में इस दिन रिसेप्शन पार्ची होगी जो लीला पैलेस कोर्टसार्ड में रखी गई है. रात साढ़े 8 बजे से यह शुरू होगी जो देर रात तक चलेगी. इसकी थीम रखी गई है A night of Amore