पेरिस : स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, किशोर जेना और रेसलर विनेश फोगाट आज मंगलवार को पेरिस ओलिंपिक में अपना-अपना अभियान शुरू करेंगे। टोक्यो ओलिंपिक-2020 के गोल्ड मेडलिस्ट चोपड़ा और जेना मेंस जेवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन इवेंट में हिस्सा लेंगे। इस इवेंट का मेडल मैच 8 अगस्त को होगा। पेरिस में चल रहे गेम्स के 11वें दिन पहलवान विनेश फोगाट विमेंस 50 kg के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी का सामना करेंगी। सुसाकी आज तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं हारी हैं। वहीं, भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी से खेलेगी। साथ ही भारतीय मेंस टेबल टेनिस टीम का प्री-क्वार्टर फाइनल से मुकाबला चीन से होगा। भारतीय टीम में अचंता शरथ कमल, हरमीत देसाई और मानव ठक्कर शामिल हैं।
सेलिंग – विमेंस डंकी रेस की फाइनल रेस होगी। इसमें नेत्रा कुमारन हिस्सा लेंगी।
सेलिंग – मेंस डंकी रेस की फाइनल रेस होगी। इसमें विष्णु सरवानन हिस्सा लेंगे।