उत्तरप्रदेश : आगरा में बुधवार की रात से शुरू हुई बारिश गुरूवार को भी जारी रही। लगातार बारिश से ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, झुंनझुन कटोरा रामबाग, चीनी का रोजा, एत्माद्दौला, अकबर का मकबरा सिकंदरा समेत स्मारकों को नुकसान पहुंचा है। ज्यादातर जगहों पर पुराने पेड़ों के गिरने से स्मारकों की दीवारें ढह गई है। ताजमहल के मुख्य गुंबद पर भी पानी का रिसाव हुआ है। इसके अलावा ताजमहल के सामने बना पार्क पानी से भर गया। दो दिन से जारी बारिश शहर के साथ देहात में मुसीबत लेकर आई। गांव के कच्चे और पक्के मकान बारिश के कारण गिर पड़े। मकान और स्कूल की इमारत गिरने से कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं फसलों को भी जबरदस्त नुकसान पहुंचा है।
मूसलाधार बारिश के बाद ताजमहल परिसर में पानी भर गया है. देखें वीडियो #TajMahal_Agra #ViralVideos #HeavyRain #agra #IndiaNews #IndiaNewsDigital pic.twitter.com/giC8V7WNmh
— India News (@NetworkItv) September 13, 2024