Parliament Special Session LIVE: पुराने भवन से विदा लेना भावुक पल, यादों से भरा हुआ है मन, संसद में बोले PM मोदी…देंखे लाइव

राष्ट्रीय

संसद का पांच दिवसीय स्पेशल सेशन आज से शुरू हो रहा है. इस सत्र में कुल आठ विधेयक पेश किए जाएंगे जिनमें से सरकार चार विधेयकों को खुलासा कर चुकी है. पहले दिन सोमवार को आजादी के बाद 75 साल की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी और संसद को नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा. वहीं दूसरे दिन मंगलवार सुबह सभी सांसदों को ग्रुप फोटो के लिए बुलाया गया है.

इस सत्र को लेकर कयास लग रहे हैं कि सरकार कुछ सरप्राइज भी दे सकती है. वहीं विपक्ष ने मांग की है कि पांच दिवसीय सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पेश कर पारित किया जाए. नए संसद भवन में सरकार के विधायी कार्यों की शुरुआत 20 सितंबर से होगी.