हरदा स्टेशन पर युवक के ऊपर से गुजर गई कालका सुपरफास्ट, कुछ देर में खड़ा हो गया शराबी, देखे वीडियो…

राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश: हरदा स्टेशन पर युवक के ऊपर से ट्रेन गुजरने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो मंगलवार शाम का है। जब सांईनगर शिर्डी टर्मिनस से कालका की तरफ जा रही कालका सुपरफास्ट (22455) ट्रेन हरदा स्टेशन से गुजरी। इसी दौरान नशे में धुत्त युवक पटरी पर लेट गया। ट्रेन उसके ऊपर से इटारसी की ओर रवाना हो गई।

लोग देखते रह गए और पूरी ट्रेन युवक के ऊपर से गुजर गई। लेकिन युवक को कुछ नहीं हुआ। वह फिर से उठ खड़ा हुआ। ट्रेन गुजरने के बाद स्टेशन पर खड़े लोगों ने युवक के सकुशल बचने पर राहत की सांस ली। उसे स्टेशन से भगा दिया।

स्टेशन मास्टर आरपी राय ने बताया कि मंगलवार शाम युवक ट्रैक पर लेट गया। इसी दौरान उसके ऊपर से कालका सुपरफास्ट ट्रेन हरदा स्टेशन से गुजर गई। गनीमत रही कि उसे कुछ नहीं हुआ। जैसे ही ट्रेन गुजरी वहां मौजूद लोगों ने उसे फटकार लगाकर भगा दिया। युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं लगी है।

उधर, इस मामले की GRP और RPF पुलिस को कोई सूचना नहीं है। ट्रेन गुजरने के बाद लोगों ने शराबी युवक को फटकार गई। लोगों ने युवक को कहा कि, खुद तो मर रहा है। दूसरों का क्यों काम खराब कर रहा है। घटना का 54 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है।