रेवांचल एक्सप्रेस में शराब पीकर हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शुक्रवार को रीवा से सतना की यात्रा के दौरान यात्रियों से भरी बोगी में इंजीनियर ने खुलेआम शराब पिया। रीवा से चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस में शुक्रवार रात को दो यात्रियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। यात्रियों के अनुसार, दो व्यक्ति बिना टिकट ट्रेन के S4 कोच में घुस गए। दोनों जाकर एक महिला की सीट में बैठ गए। इसके बाद आपस में ही लड़ने लगे।
*रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन में शराब पीकर बवाल करने का वीडियो आया सामने* pic.twitter.com/EAQAksJFgE
— Kanishk Tiwari (@kanishktiwarimp) January 17, 2025