ट्रेन में मजिस्ट्रेट के पहुंचते ही भागे यात्री, 96 पकड़े गए, रायपुर-तिल्दा नेवरा के बीच चली जांच, लगा  46,610 रुपये जुर्माना 

क्षेत्रीय

रायपुर-तिल्दा नेवरा स्टेशन के बीच गुरुवार को रेलवे मजिस्ट्रेट ग्रिजेश प्रताप सिंह ने आकस्मिक जांच की। इस दौरान बिना टिकिट यात्रा करने वाले बचने के लिए इधर-इधर भागने लगे। ट्रेनों की जांच के दौरान बेटिकट यात्रा करते 96 लोग पकड़े गए, जिनसे 46,610 रुपये जुर्माना वसूला गया।

जानकारी के मुताबिक रेलवे मजिस्ट्रेट ग्रिजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में सहायक वाणिज्य प्रबंधक, वाणिज्य निरीक्षक, टीटीई, आरपीएफ और जीआरपी की टीम के साथ मिलकर रायपुर से तिल्दा नेवरा और तिल्दा नेवरा से रायपुर के बीच विभिन्न् एक्सप्रेस, लोकल और स्पेशल ट्रेनों में औचक टिकट चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान दिव्यांग और महिला कोच में अनाधिकृत रूप से प्रवेश, अवैध वेंडिंग, पायदान पर यात्रा करने और अनाधिकृत रूप से चैन पुलिंग जैसे 32 मामले पकडे गए। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील किया है कि सुरक्षित यात्रा करने टिकट जरूर लें। रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश करने से पहले प्लेटफार्म टिकट अवश्य खरीदें।