दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जंक्शन-कोंडापल्ली सेक्शन एवं विजयवाड़ा रेल मंडल के विजयवाड़ा-गोधरा जंक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा। 19 दिसंबर तक होने वाले इस नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते अलग-अलग तिथि में चार ट्रेनें रद रहेंगी। इसके तहत 07, 10, 14 व 17 दिसंबर 12482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस, 09, 12, 16 एवं 19 दिसंबर को बिलासपुर से चलने वाली 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस और 17 दिसंबर को बिलासपुर से चलने वाली 2851 बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस नहीं चलेगी। इसी तरह 18 दिसंबर को चेन्नई सेंट्रल से चलने वाली 12852 चेन्नई सेंट्रल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
17 दिसंबर को तिरुनेलवेली से चलने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेणिगुंटा जंक्शन-गुंतकल जंक्शन-सुलेहल्ली-सिकंदराबाद- काजीपेट-बल्हारशाह होकर रवाना होगी। इसी तरह 17 दिसंबर को ही 22815 बिलासपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंतकल जंक्शन-रेणिगुंटा जंक्शन होकर गंतव्य पर पहुंचेगी।
वहीं 13 व 16 दिसंबर को कोरबा चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेणिगुंटा जंक्शन-धोने -काचीगुडा-निजामाबाद-मुदखेड-पिंपळखुटि-नागपुर होकर रवाना होगी। 11 व 14 दिसंबर को 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-पिंपळखुटि-मुदखेड-निजामाबाद-काचीगुडा-धोने-रेणिगुंटा जंक्शन होकर रवाना होगी। 10 और 17 दिसंबर को 12851 बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-विजयनगरम-दुव्वाडा-विजयवाड़ा होकर रवाना होगी। इस संबंध में रेलवे यात्रियों को सूचना भी मैसेज के माध्यम से भेज दिया है, ताकि यात्रियों को बेवजह परेशानी न हो।
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत सरला-संबलपुर सेक्शन में ब्लाक लेकर कार्य किया जाएगा। 07 से 14 दिसंबर होने वाले इस कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। हालांकि इस जानकारी यात्रियों को भेजी गई है। जिससे की उन्हें परेशानी न हो और ना ही किसी तरह का विवाद हो।
रेलवे के अनुसार 07, 08, 10, 11, 13 व 14 दिसंबर को टिटलागढ़ से चलने वाली 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल संबलपुर में समाप्त होगी। यह ट्रेन संबलपुर से 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल बनकर टिटलागढ़ के लिए रवाना होगी। इसी तरह 07, 08, 10, 11, 13 व 14 दिसंबर को 08263/08264 टिटलागढ़-बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर संबलपुर एवं रेंगाली के बीच रद रहेगी ।