यात्रीगण ध्यान दे ! छत्‍तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द…

क्षेत्रीय

बिलासपुर: रेलवे मंत्रालय ने त्योहारी सीजन व ग्रीष्म कालिन अवकाश के दौरान अधोसंरचना विकास कार्य का हवाला देते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। अधोसरंचना विकास कार्य की वजह से कुछ ट्रेन बीच में समाप्त व कुछ ट्रेने घंटो विलम्ब से चलेगी। रेलवे अधिकारियों की माने तो नांक इंटरलॉकिंग, गर्डर लांचिंग लेवल क्रासिंग, गर्डर लाचिंग व तीसरी लाइन जोडने का काम होने की वजह से ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है तो कुछ ट्रेनों की दिशा बदली जा रही है। वहीं कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही है जिससे यात्री परेशान है।

इस्ट कोर्ट रेलवे जोन के संबलपुर रेल मण्डल में टिटलागढ़-सिंगापूर रोड सेक्शन में लांजीगढ़ रोड-आम्बोदला-दहीखालु रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने का कार्य होना है। नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य को पूरा करने के लिए 21 से 24 अप्रैल तक चार ट्रेन रद्द रहेगी। इनमें 08527 रायपुर-विशाखापटनम स्पेशल पैसेंजर 08528 विशाखापटनम-रायपुर- स्पेशल पैसेंजर 08275 रायपुर-जुनागड़ रोड़ स्पेशल पैसेंजर 08276 जुनागड़ रोड़-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेंगी।

देर से चलने वाली ट्रेनें..

18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 02 घंटे 30 मिनट लेट चलेगी।

12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 02 घंटे लेट चलेगी।

पूर्व मध्य रेलवे के आसनसोल रेल मण्डल में सीतारामपुर-झाझा सेक्शन के मधुपुर-मथुरापुर स्टेशनों के बीच गर्डर लॉन्चिंग का कार्य होगा। कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए 14 व 21 अप्रैल को ट्रेन प्रभावित रहेगी। 12 व 19 अप्रैल को 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह जंक्शन एक्सप्रेस मधुपुर स्टेशन में समाप्त होगी।