बड़ी खबर : रायपुर रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसे यात्री, कांच तोड़कर 6 यात्रियों को निकाला गया

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर अचानक लिफ्ट खराब हो गई। जिससे 6 से अधिक यात्री लिफ्ट में फंस गए। काफी देर बाद उन्हें लिफ्ट का कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। हालांकि, किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। लिफ्ट में दो बच्चों के साथ चार यात्री फंसने से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। मौके पर चीख पुकार मच गई। यात्रियों के शोर मचाने पर किसी तरह से कांच को तोड़कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मौजूद लिफ्ट के अंदर कुछ यात्री फंस गए थे। इस दौरान यात्री काफी देर तक डर सहमे रहे। घटना की सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी गई। इसके बाद रेलवे के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत राहत कार्य में जुट गये और किसी तरह से लिफ्ट का कांच तोड़कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। इससे पहले भी लिफ्ट बंद हो चुकी है। बार-बार रेलवे स्टेशन की लिफ्ट के मेंटेनेंस पर सवाल उठते रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि रेलवे के अधिकारी यदि समय मेंटेंनस करवाते तो तो इस तरह के हादसे नहीं होते।