आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियों) में यात्रियों के बैग फंस गए. बैग फंसने से कई यात्री सीढ़ियों पर ही गिर पड़े. इस दौरान एस्केलेटर चलता रहा. अनहोनी के डर से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आगरा: कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियों पर फंसे दो यात्रियों के बैग, आगरा कैंट स्टेशन पर मची भगदड़,स्वचालित सीढ़ियों में बैग फंसने से मची अफरा तफरी, चीख पुकार के बीच सीढ़ियों से गिरे कई यात्री,भगदड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल pic.twitter.com/tmTTJiP3Vt
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) November 1, 2023
मामला बुधवार (1 अक्टूबर) दोपहर का बताया जा रहा है. जहां आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर अचानक से अफरा-तफरी मच गई थी. दरअसल, प्लेटफॉर्म पर स्वचालित सीढ़ियां लगी हैं. इन सीढ़ियों से यात्री एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जा रहे थे. तभी कुछ यात्रियों का बैग सीढ़ियों के बीच में फंस गया. बैग फंसने से कई यात्री सीढ़ियों पर गिर गए.
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि सीढ़ियों (एस्केलेटर) पर यात्री चल रहे हैं. अचानक यात्रियों का बैग सीढ़ियों के बीच में फंस जाता है. वो उसे खींचने का प्रयास करते हैं. इस कोशिश में कुछ लोग गिर जाते हैं और अफरा-तफरी मच जाती है. वीडियो में लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज भी आ रही है. वहीं, कुछ लोग यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं.
हालांकि, अभी तक ये नहीं साफ नहीं हुआ है कि एस्केलेटर में दिक्कत की वजह से ये घटना हुई या फिर कोई और वजह थी. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, एस्केलेटर पर यात्रियों की भीड़ थी. अचानक से लोग चीखने लगे. क्या हुआ, कैसे हुआ कुछ नहीं पता. रेलवे प्रशासन के बयान का इंतजार है.