बिहार के पाटलिपुत्र सीट जिस पर सीधा मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के बीच है. कभी लालू यादव के सिपहसलार रहे रामकृपाल यादव अब उनकी बेटी के सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी हैं और इस बार अगर चुनाव जीतते हैं तो ये उनकी हैट्रिक होगी. पाटलिपुत्र सीट पर लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में एक जून को वोटिंग हुई थी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 56.1 फीसदी वोटिंग हुई थी. 2014 के लोकसभा चुनावों में रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को लगभग 40 हजार वोटों से जबकि 2019 के चुनाव में लगभग 39 हजार वोटों से हराया था.
