हिमाचल : शिमला में मरीज और डॉक्टर के बीच चल लात-घूंसे, वीडियो सामने आने पर मचा बवाल

हिमाचल : इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल आईजीएमसी शिमला में उपचार के लिए आए मरीज और डॉक्टर के बीच ‘तू’ कहने को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि हाथापाई से लेकर लात घूंसे चल पड़े. जिसका वीडियो सामने आने के बाद अब मामला सुर्खियों में है. 15 सेकंड की वीडियो में देखा जा सकता है कि बेड पर लेटे हुए मरीज पर पहले डॉक्टर हमला करता है उसके बाद मरीज ने डॉक्टर पर लातें बरसाने शुरू कर दिए, फिर तो डॉक्टर ने भी आपा खोते हुए मरीज पर घूंसे बरसाना शुरू कर दिया. डॉक्टर ने बेड पर ही मरीज की बुरी तरह से पिटाई कर दी. इस दौरान आसपास मौजूद लोग बीच बचाव करने का प्रयास करते दिखे, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें भी फटकार लगा दी. इसके बाद मरीज के समर्थन में आए लोगों ने IGMC के बाहर जमकर नारेबाजी की. मरीज ने बताया कि वे एंडीस्कोपी करवाने के लिए आए थे. बेड पर लेटने को लेकर विवाद हुआ. डॉक्टर ने उन्हें तू कहा जजिसको लेकर मरीज ने आपत्ति जाहिर की तो डॉक्टर ने उनके साथ बदतमीजी की. इस पर मरीज ने कहा कि क्या वह घर पर भी ऐसे ही बात करते हैं तो डॉक्टर ने उस पर हमला कर दिया.

अब मरीज के परिजन माफी मांगने और डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग पर अड़ गए हैं. यदि अस्पताल प्रबंधन ने ऐसा न किया तो वे आंदोलन करेंगे. डॉक्टर और मरीज के बीच मारपीट के इस वीडियो ने पूरे सिस्टम को हिला दिया है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में यह घटना हुई है. वीडियो सामने आने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए हैं.

आइजीएमसी अस्पताल प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. जिसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है. IGMC के एमएस ने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *