पटना में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को शांत कराने पहुंचे एसडीएम पर ही कुछ पुलिस के सिपाहियों ने लाठियां बरसा दी. इस कारण थोड़ी देर के लिए पुलिस और प्रशासन के बीच असहज स्थिति उत्पन्न हो गई. एसडीएम पर लाठी भांजते जब सीनियर पुलिस अफसर ने देखा तो जवानों को उनसे अलग किया. इसके बाद एसडीएम साहब भी तमतमा गए. फिर जवानों ने एसडीएम से माफी मांगी और कहा कि गलती से हो गया सर. इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बंद के दौरान उपद्रव कर रहे लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी. इस वजह से यहां बाजार बंद कराने निकले प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस के जवानों ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी. इस कारण से भगदड़ की स्थिति बन गई. भारत बंद के दौरान डाक बंगला चौराहे पर डीजे और ठेले के साथ पहुंचे प्रदर्शनकारियों के हुजूम को रोकने के लिए पुलिस जवानों ने लाठियां भांजनी शुरू की. इसी दौरान एक एसडीएम साहब ठेले पर जेनरेटर बंद करवा रहे थे. तभी कुछ पुलिस जवानों ने आव देखा न ताव उन पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी.
भारत बंद के दौरान पटना में लाठीचार्ज। पुलिस वालों से गलती से SDM को ही लाठी मार दिया
pic.twitter.com/mHARMWx7bF— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) August 21, 2024