पटना: बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर पुलिस का लाठीचार्ज, एक नेता की मौत

राष्ट्रीय

बिहार विधानसभा के अंदर और बाहर बीजेपी का प्रदर्शन जारी है. वहीं बीजेपी शिक्षकों के मुद्दें को लेकर बिहार विधानसभा मार्च कर रही है. बिहार सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने गांधी मैदान से ‘विधान सभा मार्च’ निकाला. मार्च के दौरान पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन चलाए. साथ ही आंसू गैस के गोल भी छोड़े. इस लाठीचार्ज में बीजेपी के नेता की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक जहानाबाद नगर में बीजेपी के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हुई है.

जेपी नड्डा ने ट्वीट कर बोला हमला
घटना के बाद बीजेपी के नेता काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है. महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के किले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है. जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं.