कोरिया जिले में रिश्वत लेते एक पटवारी का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पटवारी अपनी कुर्सी में बैठकर पैसे लेते साफ-साफ दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक रिश्वतखोर पटवारी का नाम वाल्मीकि मिश्रा है जो बैकुंठपुर के हल्का नंबर-9 में पदस्थ है। जिसने ग्रामीण से काम कराने के एवज में 5 हजार रुपए मांगे थे।
बताया जा रहा है कि, ग्रामीण को पैसों के लिए पटवारी कई दिनों से परेशान कर रहा था। उसने ग्रामीण की जमीन का काम कराने के लिए रिश्वत देने का दबाव बनाया। आखिरकार परेशान ग्रामीण ने रिश्वत देते हुए उसका वीडियो बना लिया। फिलहाल वायरल वीडियो के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
#Chhattisgarh कोरिया जिले के बैकुंठपुर मे पदस्थ पटवारी बाल्मीकी मिश्रा के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया है. वो ज़मीन के काम के लिए रूपया ले रहे थे. कुछ दिन पहले ही मनेन्द्रगढ विधायक ने एक पटवारी को रिश्वत लेने की शिकायत पर धमकी चमकी की थी. @gyanendrat1 @bhupeshbaghel pic.twitter.com/20HzPQdDcy
— Amitesh Pandey (ABP News) (@amiteshtinku) July 14, 2023