आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान तेलुगु अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण ने जीत हासिल करके खूब सुर्खियां बटोरी थी। उनकी इस शानदार जीत का जश्न उनके फैंस से लेकर परिवार तक ने खूब जोर-शोर से मनाया था। और इस बार ये खुशी उनकी पत्नी अन्ना लेजनेवा लेकर आई हैं। पवन कल्याण की वाइफ अन्ना लेजनेवा ग्रेजुएट हो चुकी हैं। उन्होंने 43 साल की उम्र में सिंगापुर के नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है। सोशल मीडिया पर उनके कालेज समारोह एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें स्क्रॉल लेने के लिए कॉलेज के मंच पर बुलाया जाता है। इस दौरान वह स्क्रॉल स्वीकार करते हुए मुस्कुराती नजर आ रही हैं। वहीं पत्नी के इस खास मौके पर पति पवन भी उनके साथ दिखे। जिसमें अन्ना लेजनेवा अपनी डिग्री दिखाती हुई नजर आ रही हैं। पवन कल्याण ने साल 2013 में रूस की मॉडल अन्ना लेझनेवा से शादी की थी। हालांकि अन्ना लेजेवा पवन कल्याण की पहली नहीं बल्कि तीसरी पत्नी हैं। उनकी मुलाकात अभिनेता-राजनेता से 2011 में हुई जब दोनों फिल्म ‘तीन मां’ की शूटिंग कर रहे थे। ये मुलाकात दोस्ती में बदल गई। दो साल तक डेट करने के बाद दोनों को अटूट प्यार हो गया और फिर 30 सितंबर, 2013 को दोनों ने शादी कर ली। वहीं शादी के 4 साल बाद साल 2017 में दोनों बेटे के पेरेंट्स बने।
Reason Why @PawanKalyan Went Singapore ❤️
Anna Konidela Gaaru – Master Of Arts 🎓👩🎓 pic.twitter.com/sMGKjns2ad
— …. (@ItzRCCult) July 20, 2024