इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बैठक से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने अपने बयान में कहा हम भारत जाकर खेलें और अपनी बारी पर भारत पाकिस्तान में खेलने से इनकार करे, ये हमें गंवारा नहीं है नकवी ने भरोसा जताया कि ICC आईसीसी की बैठक में जो भी फैसला होगा, पाकिस्तान के हित में होगा. देश की सरकार के निर्देश के बाद ही चैंपियस ट्रॉफी पर हम अंतिम फैसला लेंगे. नकवी ने पुष्टि की है कि कि उन्हें पाकिस्तान ना जाने के बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कोई लिखित संदेश नहीं मिला है. मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मैं वादा करता हूं कि हम पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा काम करेंगे. मैं लगातार आईसीसी चेयरमैन के संपर्क में हूं और मेरी टीम उनसे लगातार बात कर रही है. हम अभी भी अपने रुख पर स्पष्ट हैं कि यह स्वीकार्य नहीं है कि हम भारत में क्रिकेट खेलें और वे यहां क्रिकेट न खेलें. जो भी होगा समानता के आधार पर होगा. हमने आईसीसी को बहुत स्पष्ट रूप से बता दिया है और आगे जो भी होगा, हम आपको बताएंगे. नकवी ने इस दौरान कहा- हम जो भी करेंगे, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पाकिस्तान को सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट मिलें, लेकिन मैं दोहराता हूं, और मुझे यकीन है कि आप समझ गए होंगे कि मेरा क्या मतलब है, यह संभव नहीं है कि पाकिस्तान भारत में खेले, और वे यहां न आएं.
इसी बीच ये भी खबरें हैं कि इस्लामाबाद में इमरान खान के समर्थकों के बवाल के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान से हट सकता है.वहीं कई टीमें सिक्योरिटी के कारण पाकिस्तान में खेलने से मुंह फेर सकती हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को करनी है. पाकिस्तान में राजनीतिक अशांति के कारण पाकिस्तान से बाहर ट्रांसफर होने की संभावना है. श्रीलंका ए जिसे पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना था, वो भी इस्लामाबाद में राजनीतिक अशांति के कारण बीच में ही वापस लौटना आई.