UP: बलिया में शादी समारोह से लौटते समय सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत… 1 गंभीर रूप से घायल

राष्ट्रीय

उत्तरप्रदेश :  बलिया में भयंकर सड़क हादसा सामने आया है जहां 4 लोगों की मौत की हो गयी है वहीं एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। हादसा फेफना थाना क्षेत्र के राजू ढाबा के पास बुधवार की रात हुई असंतुलित होकर बलिया से चितबड़ागांव की ओर जा रही सफारी कार पलट गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पर पहुंची पुलिस ने चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि सफारी में सवार होकर पांचो लोग बलिया से चितबड़ागांव की ओर जा रहे थे, जैसे ही पिकअप राजू ढाबे के पास पहुँचा कि सड़क हादसा हो गया।