छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 9 लोगों की जान चली गई। बलौदाबाजार जिले में 7 लोगों की एक साथ मौत हो गई। सभी रविवार करीब शाम 5 बजे पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। वहीं, अभनपुर में भी भाई-बहन की मौत हुई है। प्रदेश के कई इलाकों में दिनभर की उमस के बाद रविवार शाम जमकर बारिश हुई. बारिश का सिलसिला लगातार एक घंटे तक चला. वहीं, रायपुर, बलौदाबाजार समेत प्रदेश के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से काफी नुकसान हुआ है. रायपुर में दो लोगों की मौत और बलौदाबाजार में 7 लोगों की मौत हुई. ऐसा लग रहा था ये बारिश आफत बनकर आई है. दरअसल, शाम चार बजे के बाद तेज हवा के साथ रायपुर के लगभग सभी क्षेत्रों में मूसलाधार वर्षा हुई, जो कि लगभग एक घंटे तक चली. वर्षा व हवा इतनी तेज थी कि 50 मीटर तक स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था. इसी बीच रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान मुंगेली जिले में 35.1 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया.
मौसम विशेषज्ञ के अनुसार अगले 48 घंटे यानी कि 10 सितंबर तक प्रदेश में मानसून की सक्रियता तेज रहने की संभावना जताई जा रही है. इसमें 9 सितंबर को मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर भारी से अतिभारी वर्षा के साथ अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के आसार है, जबकि 10 सितंबर को उत्तरी छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है और शेष हिस्सों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा हो सकती है.