छत्तीसगढ़ के कवर्धा में आज तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 17 लोगों की मौत हो गई। 8 से ज्यादा लोग घायल हैं। सभी आदिवासी हैं। बताया जा रहा है कि पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़ी। पिकअप में सवार पंडरिया के कुकदूर थाना इलाके के बैगा आदिवासी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे। बाहपानी के पास पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। 15 लोगों की मौके पर मौत हो गई। सभी मृतक कुई के रहने वाले बताये जा रहे है।