बड़ी खबर : तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में एक साल के एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत…

राष्ट्रीय

तमिलनाडु के सलेम में बुधवार, 6 सितंबर सुबह एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। घटना का वीडियो सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सलेम-कोयंबटूर नेशनल हाईवे पर एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान सुबह करीब 4 बजे पेरुन्थुराई की ओर जा रही एक तेज रफ्तार वैन पीछे की तरफ से ट्रक में टकरा गई।

मृतकों में एक साल का बच्चा भी शामिल

हादसे के वक्त वैन में आठ लोग मौजूद थे। सभी ईरोड जिले के ईगुंर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में पांच लोगों की पहचान सेल्वराज, मंजुला, अरुमुगम, पलानीसामी, पप्पाथी के रूप में की गई। इनके अलावा एक साल के बच्चे की भी हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।