ताजमहल में जलाभिषेक करने पहुंचे हिंदू महासभा के लोग, पुलिस ने हिरासत में लिया

राष्ट्रीय

ताजमहल को तेजो महालय मानकर जल चढ़ाने वाले हिंदू महासभा के पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. कई घंटों तक हिंदूवादियों को थाने में बैठाया गया. इनके आधार कार्ड की फोटो स्टेट जमा करवाई और चेतवानी देकर छोड़ दिया गया. सावन के तीसरे सोमवार पर हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ताजमहल पर जलाभिषेक करने की घोषणा की थी. घोषणा के बाद पुलिस सक्रिय हुई और 7 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रात में ही घर पर नजरबंद कर लिया था.

पुलिस से बचते बचाते दर्जनभर से ज्यादा कार्यकर्ता ताजमहल पर जल चढ़ाने उस जगह पहुंचे जहां बसपा प्रमुख मायावती कॉरिडर बनवाना चाहती थी. यह जगह ताजमहल और किले के बीच में है. ताजमहल से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर है. फिर ताजमहल को एक किलोमीटर दूर से देखकर जलाभिषेक करने लगे और जय श्री राम..हर हर महादेव..के नारे लगाने लगे. ताजमहल को तेजो महालय बोलने लगे.

हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने ताजमहल की पूजा अर्चना की. कहा कि यह ताज महल नहीं तेजो महालय है. जानकारी मिलते ही छत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूजा कर रहे दर्जनभर हिंदू वादियों को मौके से हिरासत में लिया और थाने ले आई. शाम को पुलिस ने चेतावनी देकर सभी को थाने से छोड़ दिया.