छत्तीसगढ़ : बेमेतरा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने व्यक्ति ने आत्मदाह का प्रयास किया, मचा हड़कंप…

क्षेत्रीय

बेमेतरा में बुधवार को कलेक्ट्रेट के सामने एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया. युवक ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर सीएम बघेल के वाहन के पीछे अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्महत्या की कोशिश की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया. इस दौरान युवक की पत्नी और बच्चे भी मौके पर मौजूद थे. बेमेतरा पुलिस ने युवक घटना के बाद हिरासत में लेकर सिटी कोतवाली ले गई. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

पूरा मामला दरअसल, ये पूरा मामला जिले के निजी स्कूल से जुड़ा है. आत्मदाह का प्रयास करने वाला युवक कठिया गांव का रहने वाला है. युवक का कहना है कि उनके बच्चे गांव के प्रेरणा विद्यालय में पढ़ाई करते थे. लेकिन 2 साल पहले विद्यालय से उनको बच्चों को निकाल दिया गया. इससे परिवार दुखी है. इस मामले को लेकर में जिला शिक्षा अधिकारी ब्लॉक खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत भी कर चुके हैं.हालांकि कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे परिवार परेशान है. यही कारण है कि बुधवार को सीएम नामांकन दाखिल प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आने वाले थे. इस दौरान युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया.