आइंस्टीन से भी तेज दिमाग वाला शख्स…खोज लिया दुनिया के सबसे मुश्किल सवाल का जवाब

रोचक

दुनिया में ऐसा ही एक बेहद मुश्किल सवाल है, मरने के बाद क्या होता है? इस प्रश्न का उत्तर सिर्फ परमात्मा के पास है, मगर एक शख्स ने दावा किया है कि उसने इसका उत्तर खोज लिया है. ये कोई मामूली शख्स नहीं है, इसका दिमाग महान वैज्ञानिक आइंस्टीन से भी तेज है! अमेरिका के क्रिस लैंगन का दावा है कि उनका आईक्यू दुनिया में सबसे ज्यादा है, वो आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिन्स से भी ज्यादा है. उनका आईक्यू 190 से 210 वहीं आइंस्टीन का आईक्यू करीब 160 था. क्रिस का दावा है कि मरने के बाद भी एक दुनिया है, मरना जीवन का अंत नहीं है. क्रिस लैंगन को कॉगनेटिव थ्योरेटिक मॉडल ऑफ यूनिवर्स के लिए जाना जाता है, जिसके तहत वो रिएलिटी को सेल्फ सिम्युलेशन मानते हैं वो गणित के दम पर भगवान और दूसरी दुनिया के होने का दावा करते हैं. उनका कहना है कि मौत सिर्फ दूसरे डायमेंशन (आयाम) में जाने का एक जरिया है. एक पॉडकास्ट में इंटरव्यू देते हुए क्रिस ने कहा कि मौत सिर्फ फिजिकल बॉडी को त्यागना होता है, उसका ये मतलब नहीं होता कि इंसान का अस्तित्व ही खत्म हो गया. मरने का मतलब होता है कि आपका, अपने शरीर से संबंध खत्म हो गया. जब आप इस सत्य से निकलते हैं, तो दूसरे सत्य में लौट जाते हैं. आपको दूसरा शरीर मिल जाता है, जिसमें आप कुछ वक्त और रहते हैं. उनका कहना है कि जब इंसान दूसरे डायमेंशन में पहुंचता है, तो उसे पिछले शरीर के बारे में कुछ याद नहीं रहता.