अनंत अंबानी की शादी में जियो कन्वेंशन सेंटर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

राष्ट्रीय

अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की शादी के वेन्यू को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। मुंबई पुलिस ने गुजरात के वडोदरा से एक युवक को अरेस्ट किया है। यह युवक इंजीनियर है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को शादी से पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आई थी। इसमें जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट करने के बाद मुंबई लेकर आ रही है। आरोपी की पहचान विरल शाह के तौर पर हुई है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वडोदरा में स्थानीय पुलिस की मदद से युवक के अरेस्ट किया। 32 साल के इस युवक ने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अंनत अंबानी और राधिक मर्चेंट की शादी के वेन्यू जियो वर्ल्ड कंवेशन सेंटर को बम से उड़ने की पोस्ट की थी। इसके बाद से पुलिस अलर्ट मोड में थी। इस युवक ने एक्स यूजर के तौर पर लियाा था कि मेरा दिमाग बेशर्मी से सोच रहा है कि अंबानी की शादी में बम फटने के बाद कल आधी दुनिया उलट जाएगी। एक पिन कोड में खरबों डॉलर। पोस्ट के बाद पुलिस ने शादी समारोह की सुरक्षा बढ़ा दी थी। अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की शादी के दौरान बम बलास्ट की पोस्ट करने वाले इंजीनियर को वडोदरा के वाघोडिया इलाके से अरेस्ट किया गया।