भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत स्थिति में है। 534 रन चेज कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 210 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए हैं। एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क नाबाद हैं। मिचेल मार्श (47 रन) को डेब्यू मैच खेल रहे नीतीश रेड्डी ने बोल्ड कर दिया है। ट्रैविस हेड (89 रन) बुमराह का शिकार बने थे। सिराज ने स्टीव स्मिथ (17 रन) और उस्मान ख्वाजा (4 रन) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया था। आज सोमवार को मैच का चौथा दिन है और दूसरा सेशन जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह 12/3 के स्कोर से खेलना शुरू किया था। रविवार को मार्नस लाबुशेन 3, कप्तान पैट कमिंस 2 और नाथन मैकस्वीनी शून्य आउट हुए थे। जबकि भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल (161 रन) और विराट कोहली (100*) के शतकों के सहारे अपनी दूसरी पारी पारी 487/6 पर घोषित की थी। इससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट मिला था। भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 44वें ओवर में 7वां विकेट गंवा दिया है। यहां मिचेल मार्श 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नीतीश रेड्डी ने बोल्ड कर दिया।